एजेंसी
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5 के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल इसमें पूरी पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन के बाहर पूरी तरह से छूट रहेगी। ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। नई गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह के धार्मिक और पूजास्थल, होटल, रेस्ट्रॉन्ट्स, अन्य हॉस्पिटैलिटी सर्विस और मॉल 8 जून से खोले जा सकेंगे। केंद्र सरकार इसके लिए गाइडलाइन जल्द ही जारी करेगी ।
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम कोरेाना वायरस से लड़ने के लिए 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाएंगे।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई चर्चा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के विचारों और सुझावों से पीएम मोदी को अवगत कराया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में अगले चरण के बारे में घोषणा हो सकती है। अमित शाह ने पिछले गुरुवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी क्योंकि उन्होंने राज्यों की चिंता के क्षेत्रों और उन क्षेत्रों को जानना चाहा, जिन्हें वे एक जून से खोलना चाहते हैं।